सोचते सोचते ताउम्र बीत जायेंगी !
उलझनों में पूरी उम्र कट जायेंगी !!
जीवन में मुश्किले तो आएँगी ,
पर मुश्किलों में भी कश्ती पार हो जायेंगी ,
कहने से कुछ होता नही ,
कदम बढोंगे तो मंजिल ख़ुद ब ख़ुद मिल जायेंगी
परिंदों को यूँ आकाश नही मिल जाता ,
उनके जैसे होंसला हो तो,
हर मुश्किल आसान नज़र आएँगी ,
थम जायेंगी ये चलती हुई हवा भी ,
कोशिश करोगे तो ज़िन्दगी संवर जायेंगी ,
सोचते सोचते ताउम्र बीत जायेंगी !
उलझनों में पूरी उम्र कट जायेंगी !!
उलझनों में पूरी उम्र कट जायेंगी !!
जीवन में मुश्किले तो आएँगी ,
पर मुश्किलों में भी कश्ती पार हो जायेंगी ,
कहने से कुछ होता नही ,
कदम बढोंगे तो मंजिल ख़ुद ब ख़ुद मिल जायेंगी
परिंदों को यूँ आकाश नही मिल जाता ,
उनके जैसे होंसला हो तो,
हर मुश्किल आसान नज़र आएँगी ,
थम जायेंगी ये चलती हुई हवा भी ,
कोशिश करोगे तो ज़िन्दगी संवर जायेंगी ,
सोचते सोचते ताउम्र बीत जायेंगी !
उलझनों में पूरी उम्र कट जायेंगी !!
No comments:
Post a Comment