आज जो तेरी मेरी बातें हैं ,
कल की एक कहानी हैं !
दुःख में ढलती शाम कहीं ,
कहीं ऋतुये बड़ी सुहानी हैं !
छलके मोती कहीं अंखियो से,
कहीं खुशियों की किलकारी हैं !
नाउम्मीदी के पल जीवन में कहीं ,
कहीं आशाओ की बिखरी नई किरण हैं !
गुंजन करते भंवरे बगियन में ,
कहीं तितली की कोई कहानी हैं !
घास पे लिपटी कहीं ओस की बूंदे,
कहीं रिमझिम बरसता पानी हैं !
कहीं दूर है कोई पास मगर ,
कहीं पास है फिर भी दूरी हैं
आज जो तेरी मेरी बातें हैं ,
कल की एक कहानी हैं !
कल की एक कहानी हैं !
दुःख में ढलती शाम कहीं ,
कहीं ऋतुये बड़ी सुहानी हैं !
छलके मोती कहीं अंखियो से,
कहीं खुशियों की किलकारी हैं !
नाउम्मीदी के पल जीवन में कहीं ,
कहीं आशाओ की बिखरी नई किरण हैं !
गुंजन करते भंवरे बगियन में ,
कहीं तितली की कोई कहानी हैं !
घास पे लिपटी कहीं ओस की बूंदे,
कहीं रिमझिम बरसता पानी हैं !
कहीं दूर है कोई पास मगर ,
कहीं पास है फिर भी दूरी हैं
आज जो तेरी मेरी बातें हैं ,
कल की एक कहानी हैं !
No comments:
Post a Comment