मेरे अपने अक्सर मुझसे रूठ जाया करते हैं ,
खुली आँखों के सपने अक्सर टूट जाया करते है....
ना मार पत्थर तू ठहरे पानी में कभी ,
छू लेने से ही लहरे बिखर जाया करती हैं !
परवा ना कर तू अगर कोई साथ न दे ,
तम में तो अक्सर परछाई भी साथ छोड़ जाया करती है !
मौसम की तरह बदल जाया कोई तो गम न करना तू ,
ये तो दस्तूर है मौसम अक्सर बदल जाया करते हैं !
मेरे अपने अक्सर मुझसे रूठ जाया करते हैं ,
खुली आँखों के सपने अक्सर टूट जाया करते है....
No comments:
Post a Comment