Friday, October 4, 2013

सपने-अपने

क्या होता है जब कोई सपना टूट जाता है, 
क्या होता है जब कोई अपना रूठ जाता है। 
कोई टूटे सपने कोई फिर से सजा लेता है, 
कोई रूठे हुए अपने को फिर से मना लेता है।  
कोई सपने की तरह ही टूटकर बिखर जाता है ,
कोई रूठे हुए को रूठा ही छोड़ जाता है। 
कोई भूलकर सब एक नया 
ख्वाब आँखों में सजोने लगता है।  
कोई अपनों को भूलकर 
फिर से कोई नया रिश्ता बना लेता है। 
ठोकर लगती है तो खुद उठकर संभल जाता है 
संभलकर चलना हर कोई सीख जाता है। 
सपना टूट जाने का मतलब ये नही होता 
कि हम ही टूट गए है। 
टूटे सपने को जो फिर से सजा ले 
नई उम्मीदों को जो फिर से जग ले। 
है मंजिल वही से जहाँ से इंसा 
गिर कर फिर चलना सीख जाता है। 

Monday, September 16, 2013

शब्द

 
कभी  कभी बहुत से विचार आते है मेरे मन में  ।  उनको लिखने बैठाती हूँ तो ना जाने कहाँ खो जाते है शब्द । अनगिनत से सवाल । आँखों के ख़्वाब । अपने तो कभी बेगाने । तितली , कभी आकाश में उड़ते पंछी । बहती हवाएँ । बलखाती नदियाँ । पूरब और पश्चिम । सोते जागते ।  हसंते  गाते गीत सुहाने । कभी बादल कभी घटायें । रोते हुए कभी गाते हुए । ना जाने और क्या क्या …? नहीं समझ पाती  लिखने चाहती हूँ कुछ । सब आँखों से ओझल हो जाते हैं ढलते शाम की तरह । उड़ जाते हैं कहीं आकाश में पंछी की तरह । और खो जाते है कहीं किसी याद की तरह ।  मैं चिंतन करती । धुंधले में अश्क को पहचाने लगती । कहीं से कोई खोया शब्द फिर से मी जाए । आँखों में मेरी फिर वो बस जाए । पर समझ नहीं पाती क्या रिश्ता मेरा इनसे है …? क्यूँ मुझसे आंख मिचौली खेलते है …? क्यूँ भीड़ में आ जाते है मेरे पास पर जब तन्हाई में इनको बुलाना चाहूँ तो बुलाने से भी नही आते है ये अनजाने से शब्द । 

Thursday, September 12, 2013

लौट आओ!!!!!!!!!!!

लौट आओ की जी नही पाएंगे तुम बिन,
तुम ना आये तो मर जाएंगे तुम बिन।
 
थम लो आकर फिर से संभल जाऊ मैं ,
शीशा हूँ मैं टूट जाउंगी तुम बिन।
 
बह ना जाओ कहीं आँखों से आंसू बनकर ,
आँखों में मेरे नमी सी है तुम बिन।
 
हर जगह बस उदासी सी रहती है ,
यादें भी तन्हा सी हो गयी है तुम बिन।
 
कोयल गाती नही पंछी भी इधर आते नही ,
मदमस्त हवाएं भी सरसराती नही तुम बिन।
 
बेजान सी हो गई है घटाएं ,
बादल भी रोने लगा है तुम बिन।
 
लौट आओ की जी नही पाएंगे तुम बिन,
तुम ना आये तो मर जाएंगे तुम बिन।

Thursday, September 5, 2013


अच्छा लगता है जब ज़िन्दगी में किसी खास के होने एहसास होता है।
उसके दूर होने और पास आने का एहसास होता है।
अच्छा लगता है जब किसी की याद सताने  लगती है। 
पल पल दूरी का एहसास जताने लगती है।
 अच्छा लगता है जब पानी ठहर सा जाता है।
किनारों से हटके कुछ बिखर सा जाता है।
अच्छा लगता है ये खुला आसमां भी
जब बादलों की आग़ोश में सिमट सा जाता है।
ये चहचहाते पंछी उड़ते गगन में
तितलियों का रंग भी कितना प्यारा लगता है।
अच्छा लगता है तब सुर्ख़ गुलाब
और तब भी जब हल्का सा लाल होता है।
अच्छा लगता है जब ज़िन्दगी में किसी खास के होने एहसास होता है।
उसके दूर होने और पास आने का एहसास होता है।

Tuesday, September 3, 2013

क्यूँ परेशान, हैरान सा हो जाता है

क्यूँ परेशान, हैरान सा हो जाता है 
          क्यूँ  आदमी यहाँ , 
आदमी से अनजान हो जाता है.
          कोई होता है कहाँ किसी का होकर 
 आज साथ चलकर कल भूल जाता है.
           क्यूँ  आदमी यहाँ , 
आदमी से अनजान हो जाता है.
          वक़्त बदल जाता है, 
ये तो फितरत में है उसके 
             क्या खता है मौसम की 
जो मौसम बदल जाता है.
             क्यूँ  आदमी यहाँ , 
आदमी से अनजान हो जाता है.
              क्यूँ परवाह करता है मुसफ़िर 
 तू उसके बिछड़ जाने का 
              मंजिलों पर आकर अक्सर 
कारवां बिछड़ जाता है. 
              क्यूँ परेशान, हैरान सा हो जाता है 
क्यूँ  आदमी यहाँ , 
              आदमी से अनजान हो जाता है.
                                                            विधू 

   
 

Saturday, August 17, 2013

जी चाहे उड़ जाऊ पंछी बनकर

जी चाहे उड़ जाऊ पंछी बनकर 
                    उस नील खुले आसमां के तले 
जहाँ कोई रोके ना टोके मुझे 
                     जहाँ ना कोई दीवार सरहदों की हो 
जहाँ बंदिशें ना कोई हो 
                    ना धर्म और जाति का भी कोई  बंधन हो 
बस सबका एक आसमां हो 
                    एक ही वो चंदा और 
एक ही सबका सूरज हो।

Wednesday, January 16, 2013

जो भी पाया तुमसे।



बेवजह न था जो भी पाया तुमसे। 
ख़ुशी क्या दर्द भी काम आया मेरे।।
एक पल भी जुदा न हुए थे तुमसे,
जुदाई का सबब भी दिखाया तुमने।
चाहतों के लिए रोया करते थे हम, 
तुमको पाने के लिए चुप चुप कर रोया मैंने।
आँखों में सपने हमने भी बसाये,
अब टूटे हुए आईने को फिर कैसे सजाए।
मस्त थी वो ज़िंदगी भी अपनी, 
जब सबके दिलों में बसा करते थे हम।
जबसे बसाया है दिल में तुम्हे, 
सब क्या हम ही दूर हो गए है सबसे।
बेवजह न था जो भी पाया तुमसे। 
ख़ुशी क्या दर्द भी काम आया मेरे।।
 vidhu